अयोध्या कौशलपुरी अयोध्या निवासी पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित कुमार श्रीवास्तव की सुपुत्री श्रेय श्री श्रीवास्तव ने प्रथम प्रयास में ही नीट परीक्षा क्वालीफाई कर बढ़ाया समूचे अयोध्या जिले का मान *,572 अंक* ऑल इंडिया रैंक 49 00 प्राप्त कर श्रेय श्री ने अपने गुरुजनों और माता-पिता के सम्मान को बढ़ाने का काम किया। श्रेय श्री श्रीवास्तव ने अपने गुरुजनों माता-पिता के मार्गदर्शन और अपने कठिन परिश्रम को सफलता का श्रेय दिया है सबसे बड़ी बात यह है कि प्रथम प्रयास में नीट परीक्षा क्वालीफाई किया है यह बहुत गौरवान्वित और महत्वपूर्ण बात है पढ़ने वाले छात्राओं को श्रेय श्री श्रीवास्तव की सफलता और मेहनत का अनुकरण करना चाहिए जिससे माता-पिता के सपनों और अपने हौसलों को उड़ान मिल सके।