अयोध्या।किशोरी ने खुद पर तेल छिड़क आग लगाकर किया आत्महत्या का प्रयास, गंभीर हालत में जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर,घर से लापता हुई थी किशोरी,अयोध्या पुलिस ने झांसी से किया था रिकवर, पुलिस ने किशोरी को रिकवर कर परिजनों को किया था सुपुर्द। पुलिस की मुताबिक लोक लाज के भय से परिजनों ने नहीं दर्ज कराई थी एफआईआर। थाना राम जन्म भूमि क्षेत्र का मामला।