India Times 7

Homeअयोध्यापोंजी कंपनी एसएसजी/शिवा ग्रुप चलाने वाला फरार वांछित अपराधी रंजीत मौर्य पुलिस...

पोंजी कंपनी एसएसजी/शिवा ग्रुप चलाने वाला फरार वांछित अपराधी रंजीत मौर्य पुलिस कस्टडी में

इनायत नगर पुलिस ने आज गिरफ्तार तेरह वारंटी में जनता का करोड़ों लेकर फरार रंजीत मौर्य को भी दिखाया जेल का रास्ता

मिल्कीपुर, अयोध्या …**अयोध्या जनपद के वांछित फरार अपराधी रंजीत मौर्य पुत्र बैजनाथ मौर्य निवासी कुचेरा बाजार अयोध्या को आज इनायतनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल की राह दिखा दी है।एसएसजी/ शिवा ग्रुप बनाकर भोली भाली जनता से करोड़ों रुपए इंवेस्टमेंट के नाम पर लेने के पश्चात कई मुकदमों में फरार चल रहे अभियुक्त रंजीत मौर्य पुत्र बैजनाथ मौर्य निवासी कुचेरा बाजार को आज इनायत नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से उसकी जमानत अर्जी खारिज कर जेल भेज दिया गया। विदित हो कि पोंजी कंपनी बना कर अयोध्या जनपद समेत आस पास के जनपदों से भी रंजीत मौर्य ने करोड़ों की ठगी की थी,जिसमें इसके कई साथी शामिल रहे है। पूर्व में ये जेल भी गया था जिसमें यह जमानत पर फरार चल रहा था।* *इसी बीच यह अपनी गाड़ियों पर फर्जी जज का स्टीकर लाल बत्ती लगा कर व अवैध असलहों के साथ फोटो रील बना कर लोगों को धमकाता रहता था। इसी तरह ये लखनऊ, बनारस, बिहार समेत आस पास के जनपदों में अपनी पोंजी कंपनी बना कर लोगों को ठगते हुए ऐसों आराम की जिंदगी जी रहा था। जिसमें इसका साथ इसके गैंग के लखनऊ बाराबंकी के कई व्यक्ति दे रहे थे।* *थाना इनायत नगर,थाना महाराजगंज, कोतवाली नगर, कोतवाली अयोध्या, कैंट समेत उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में इसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं,जिनमें अब अयोध्या पुलिस इसके और इसके गिरोह के सहयोगियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी कर रही है। लोगों से अपील की गई है कि अधिक से अधिक अपने-अपने संबंधित थाने में इसकी खिलाफ अपना प्रार्थना पत्र/ एफ आई आर दर्ज कराएं ताकि इसके द्वारा लोगों से फ्राड कर बनाई गई अवैध संपत्तियों को कुर्क कर भोली भाली जनता की लूटी गई गाढ़ी कमाई वापस दिलाई जा सके।* *यह वहीं स्थानीय कुचेरा बाजार निवासी रणजीत मौर्य है जो शिवा ग्रुप के नाम से कंपनी चलाता था विगत तीन से चार वर्ष पहले हजारों लोगों की जमा पूंजी अरबो रुपए लेकर फरार हो गया इस फरारी के आड़ में कुछ होशियार स्थानीय बाजार निवासी अरबो रुपए के मालिक बन गए कंपनी बंद होने के पश्चात कुछ लोगों ने जनपद स्तर से लेकर बाजार स्तर तक हाईवे पर कई करोड़ की संपत्ति खरीदी दिखावे के नाम पर कुछ दिन लावारिस बने रहे ऐसा सुनने में आया है कि स्थानीय बाजार निवासी के द्वारा अयोध्या धाम में कई करोड़ की संपत्ति खरीदी गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular