India Times 7

Homeअयोध्यास्थगन आदेश को नहीं मानते मनमढ

स्थगन आदेश को नहीं मानते मनमढ

अमानीगंज अयोध्या*उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर के स्थगन आदेश को धता बताते मनमढ व्यक्ति यथास्थिति आदेश के बावजूद भी कर रहे निर्माण कार्य। इतना ही नहीं सिविल जज अयोध्या के यहां चल रहा दीवानी का मुकदमा फिर भी मनमाड व्यक्ति के लिए कोई माने नहीं रखता दीवानी। आज मीडिया के सामने अपने स्थगन आदेश के साथ पीड़ित जगदेव यादव निवासी मुडेरवा मजरे ओरवा ने बताया कि गांव के निवासी मथुरा प्रसाद पुत्र राम समुझ जबरिया न्यायालय दीवानी और उपजिला अधिकारी मिल्कीपुर के आदेश को नहीं है मानने को तैयार पांच खंभे आरसीसी पिलर स्थगनआदेश के बाद कब्जा जमाने का कार्य किया। पीड़ित जगदेव यादव के अनुसार 112 आकार शाम को काम आगे न करने के लिए कहा लेकिन मनबढ व्यक्ति कभी भी उस पर चद्दर पन्नी या छपरा रखवा सकते हैं ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular