रिपोर्ट मोनी सैनी
हरिद्वार टिहरीके कोटी कॉलोनी मोटर मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जानकारी के अनुसार ऋषिकेश हरिद्वार से लौट रहे शिक्षक को की एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर बाग बाटा के पास 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी इसी हादसे में दो शिक्षक और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जब वहां ए नियंत्रित होकर खाई में गिर गया स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस में प्रशासन को दी जिसके बाद पुलिस एसएसडी लेकिन जब आरएफ कोठी और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची बचाव कार्य के लिए 108 एंबुलेंस सेवा भी बुलाई गई लेकिन जब तक राहत दल पहुंचा तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी मृतकों की पहचान विजय जगुड़ी निवासी गुमानी वाला सहायक अध्यापक राजकीय इंटर कॉलेज, सेमन धार तहसील घनसाली सोनू करण वाल पुत्र हरिराम निवासी मदनपुर हसनपुर हरिद्वार सहायक अध्यापक राजकीय इंटर कॉलेज से सेमंडी धार और वाहन चालक मोनिता करण वाल पत्नी सोनू निवासी मदनपुर हसनपुर हरिद्वार,,,,,,, (हरिद्वार से मोनी सैनी की रिपोर्ट )