हरिद्वार (संवाददाता मोनी सैनी) नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में आज मेरा युवा भारत खेल मंत्रालय भारत सरकार डिस्ट्रिक्ट युथ ऑफिसर शैलेश भट्ट , अकाउंटेंट धर्म सिंह रावत के निर्देशन में बैठक संम्पन हुई l जिसमें प्रत्येक विकाशखण्ड के राष्ट्रीय स्वयं सेवक मनदीप सिंह ,अंजलि रानी,आसिफ,प्रीति,ट्वींकल पूर्व एन वाई वी पंकज,आदि उपस्थित रहे।। बैठक में आगामी होने वाले कार्यक्रम जैसे फिट इंडिया, एक पेड़ माँ के नाम,निबन्द प्रतियोगिता क्वीज प्रतियोगिता, फ्रीडम रन,नशे करने वालों को जागरूक करने जैसे अन्य कार्यक्रमों के बारे में बताया गया