हरिद्वार (संवाददाता प्रीतम सिंह) जनपद के लक्सर में आज करवा चौथ की पूर्व संध्या पर मेहंदी मिलन समारोह का आयोजन हरिद्वार रोड स्थित नंद वाटिका में किया गया प्रोग्राम का आयोजन राशि बिंदल पत्नी गौरव बिंदल के द्वारा किया गया मेहंदी रस्म कार्यक्रम प्रोग्राम में काफी संख्या में महिलाएं शामिल हुई महिलाएं काफी खुश नजर आई एक दूसरे को मेहंदी लगाई सभी को करवा चौथ की बधाई भी दी गई प्रोग्राम में शामिल रही मीनाक्षी गीत नैना रोजी बिंदल रेनू बिंदल मौली बिंदल पूजा चौधरी रेखा चौधरी पूनम चौधरी राजेंद्र वर्मा अतुल गुप्ता पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका लक्सर जग्गी लक्सर से प्रीतम सिंह की खास रिपोर्ट कैमरामैन निशांत सिंह के साथ I