India Times 7

Homeबदायूंविख्यात गुप्ता ने जनपद का किया नाम रोशन

विख्यात गुप्ता ने जनपद का किया नाम रोशन

रिपोर्ट गोपाल गुप्ता

बदायूं जनपद के लाल, विधायक के पोते ने विश्व स्तर पर नाम किया रोशन: 7th कक्षा के विख्यात गुप्ता ने साइंस ओलंपियाड में विश्व स्तरीय 14वीं रैंक हासिल की!बदायूं शहर के लिए गर्व की बात है कि 7th क्लास के होनहार छात्र विख्यात गुप्ता ने साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (SOF) द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय साइंस ओलंपियाड परीक्षा में नॉर्थ रीजन में 4th और विश्व भर में 14वीं रैंक हासिल कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।विख्यात गुप्ता, जो नोएडा के एक प्रतिष्ठित स्कूल में कक्षा 7 के छात्र हैं, अपनी शैक्षणिक प्रतिभा के लिए जाने जाते हैं। वह न सिर्फ साइंस ओलंपियाड में चमके हैं, बल्कि सभी विषयों में लगातार उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र हैं। उनकी इस बड़ी उपलब्धि को SOF ने भी सराहा है और उन्हें एक प्रशंसा पत्र और 5,000 रुपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया है।परिवार और शहर का गौरवविख्यात गुप्ता शहर के जाने-माने परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वह विश्व मोहित के सुपुत्र और सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता के पौत्र हैं। विख्यात की इस सफलता से परिवार और उनके दादा-दादी बेहद उत्साहित हैं। यह उपलब्धि दर्शाती है कि कड़ी मेहनत और सही मार्गदर्शन से कोई भी बच्चा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ सकता है। विख्यात गुप्ता की यह असाधारण सफलता हमारे शहर के अन्य बच्चों के लिए एक बड़ी प्रेरणा है।विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने इस मौके पर कहा, “विख्यात की उपलब्धि यह साबित करती है कि यदि बच्चे लगन और एकाग्रता से पढ़ाई करें, तो उनके लिए आसमान छूना भी मुश्किल नहीं है। मैं सभी अभिभावकों से अनुरोध करता हूँ कि वे अपने बच्चों को न केवल स्कूल की किताबों पर, बल्कि करियर को दिशा देने वाली ऐसी प्रतियोगी परीक्षाओं पर भी ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित करें। मेहनत का कोई विकल्प नहीं है और शिक्षा ही सफलता की कुंजी है।”इस उपलब्धि के साथ, विख्यात गुप्ता ने यह दिखा दिया है कि मन लगाकर पढ़ने वाला हर बच्चा, चाहे वह किसी भी पृष्ठभूमि से हो, कड़ी मेहनत और सही दिशा में प्रयासों से विश्व पटल पर अपनी पहचान बना सकता है।विख्यात गुप्ता ने इनाम के रूप में मिली धन राशि अपने दादा सदर विधायक महेश Mahesh Chandra Gupta को दी, की आप एक सामाजिक कार्य में इसका उपयोग करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular