रिपोर्ट वैभव गुप्ता
बदायूं आपको बता दे कि मामला दातागंज थाने की चौकी बरही के ग्राम फिरोजपुर का है l शराब पीकर पति ने अपनी पत्नी को पीटा l उसकी हालत गंभीर बनी हुई है, किसी तरह पीड़िता का आरोप है कि अपने पति से बचकर बरही चौकी पहुंची उसने अपनी आपबीती पुलिस को सुनाई, तो पुलिस ने पीड़िता को वहां से भगा दिया 1 वह फोन पर मायका पक्ष को सूचना दी गई l मायके के पक्ष जाकर पीड़िता को अपने साथ ले गए, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की मायका पक्ष पीड़िता को लेकर थाने पहुंचा तो पुलिस ने महिला का मेडिकल करवाया मौके पर विवाहिता के चाचा धर्मपाल पहुंचे पति वह नंद पर मारपीट का आरोप लगाया l
