मनोज कुमार बदायूं
बदायूं जिले के बिल्सी में बी आर कोल्ड स्टोर के पास एक दर्द नाक हादसा अग्नौर कार ओर बाइक में टक्कर हुई जिस एक 25 साल के लड़के को मौत हो गया पहाड़पुर निवासी अंकुल सिंह अपनी मां बबली ब बेटी के साथ सी एच बिल्सी दवा लेने जा रहे। इसी दौरान विपरीत दिशा में आ रही वैगनआर कार ने उनकी बाइक को टेकर मर दी आस पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी जो कि पुलिस प्रशासन ने सरकारी अस्पताल बिल्सी पूछाया। जहां पर डॉक्टरों ने अंकुर सिंह को मृत घोषित कर दिया ब उनकी मां और बेटी को जिला अस्पताल रैपर कर दिया