अयोध्या।पिकअप की टक्कर से साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत। सड़क पार करते समय हुई दुर्घटना। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के अयोध्या प्रयागराज हाईवे पर ताजपुर के पास की घटना। मृतक बुजुर्ग कोतवाली क्षेत्र के गंडई बक्शी पुरवा का रहने वाला। पान की दुकान बंद कर देर रात अपने घर लौट रहा था बुजुर्ग जमुना चौरसिया।