अयोध्या।
कुमारगंज थाना क्षेत्र में जोरदार हो रही बारिश, गरीब किसान के घर में भरा पानी, गरीब किसान एसडीएम मिल्कीपुर और थाना कुमारगंज पुलिस से कई बार कर चुका हैं शिकायत। गांव के ही लोगों ने बन्द कर दी हैं सरकारी नाली। सरकारी नाली पर हुए अतिक्रमण की कई बार कर चुका हैं शिकायत, नहीं हुआ समस्या का समाधान, पीड़ित किसान विश्वनाथ ने डीएम अयोध्या और एसएसपी से फोन पर दर्ज कराई शिकायत। कुमारगंज थाना क्षेत्र के इटौंजा गांव का मामला ।