India Times 7

Homeउत्तर प्रदेशसांसद अवधेश प्रसाद ने नितिन गडकरी से मुलाकात की इस दौरान...

सांसद अवधेश प्रसाद ने नितिन गडकरी से मुलाकात की इस दौरान उन्होंने सड़कों को जनहित में बनवाने के लिए प्रस्ताव पत्र दिया

अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद आज दिल्ली में मुलाकात की इस दौरान उन्होंने नितिन गडकरी जी, केन्द्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री, जी से मिल कर अपने संसदीय क्षेत्र 54, फैजाबाद (अयोध्या) की सड़कों को जनहित में बनवाने के लिए प्रस्ताव पत्र दिया:1. लखनऊ से फैजाबाद होते हुए गोरख पुर राष्ट्रीय राज्य मार्ग एनएच.- 27, की 6 लेन में शामिल करते हुए निर्माण कार्य कराया जाए।2. रायबरेली फैजाबाद राज्य मार्ग से संबंध करते प्रभात नगर से शाहगंज हैरिंग्टनगंज होते हुए अलीगंज तक ।3. मिल्कीपुर से आमानीगंज से रुदौली होते हुए भेलसर राष्ट्रीय राज्य मार्ग तक 4 लेन ।4. मिल्कीपुर पेट्रोलपंप से होते हुए हैरिंग्टनगंज से खजुरहट इलाहाबाद अयोध्या राज्य मार्ग में शामिल करें 4 लेन ।इसलिए5. थाना रौनाही से राष्ट्रीय राज्य मार्ग न.ह. 27 ड्योढ़ी महात्मा गांधी होते हुए घोड़वल इमामगंज सड़क को 2 लेन में शामिल किया जाए।6. राय बरेली अयोध्या राज्य मार्ग संबंध करते हुए सुचितागंज बाजार नवाब गंज तक 4 लेन तथा देमवा घाट पुल रोड जर्जर है पुनः निर्माण किया जाए।7. सुल्तानपुर से अयोध्या राज्य मार्ग को 4 लेन सड़क निर्माण कार्य योजना में शामिल किया जाए।8. राज्य मार्ग सुल्तानपुर अयोध्या से मसौधा के. एम. सुगर मिल के बगल से जाने वाली सड़क जो मसौधा से सरियावां होते हुए सोहावल बाजार है इसको चौड़ीकरण कर 4 लेन में किया जाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular