India Times 7

Homeमैनपुरीनिशा मीना को मिलेगा सम्मान प्रमाण पत्र सहित ₹11000 की सम्मान निधि

निशा मीना को मिलेगा सम्मान प्रमाण पत्र सहित ₹11000 की सम्मान निधि

मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा चंबल नदी, बनास नदी राजस्थान पानी में प्रदूषण को लेकर निशा मीणा प्रवक्ता, रसायन विज्ञान केंद्रीय विद्यालय नंबर द्वितीय पाली शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश द्वारा जो प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड भारत सरकार को प्रदूषण को लेकर शोध पेपर प्रस्तुत किया गया था उसको प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा प्रकाशित करने की अनुमति प्रदान की गई थी। मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, राजस्थान की नदियों को लेकर शोध पेपर को शासन ने गंभीरता से लिया है क्योंकि उसके साइंटिफिक अध्ययन से पता चला था कि उसने खतरनाक केमिकल नाइट्रेट, नाइट्राइट, कार्बन डाइऑक्साइड हार्डनेस कैल्शियम, आयरन, कॉपर, क्लोराइड सल्फाइड जैसी खतरनाक रसायन पाए गए हैं जो कैंसर तथा अन्य खतरनाक बीमारियों को जन्म देते हैं प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा निशा मीना को सम्मान निधि के रूप में 11000 रुपए तथा सम्मान प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। निशा मीना पुत्री कैलाश सिंह मीणा दौसा राजस्थान के निवासी है निशा मीना जनहित में ऐसे शोध तथा जनहित में करती रहती है निशा मीना का यह उत्कर्ष कार्य तथा उपलब्धि के लिए: आरसी मीणा , आशीष कुमार मीणा, निदेशक कार्मिक मंत्रालय, संतोष कुमार , कलराज मिश्रा पूर्व राज्यपाल राजस्थान सरकार, सांसद डिंपल यादव सांसद, अक्षय यादव पूर्व विधायक, रामनारायण गुर्जर, विधायक महेंद्र गुर्जर , उदय नारायण खवाड़े ,पूर्व अपर आयुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन एसके वर्मा, पूर्व उपायुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन लखनऊ दिल्ली संभाग अनुराग यादव, उपयुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन जयपुर संभाग, रामकेश मीणा, अनिल कुमार मीणा, आशीष मीणा, सारिका मीणा, सुलेखा मीणा, सीमा मीणा ने बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular