पूराकलंदर -अयोध्या। बताते चलें कि यह मामला पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के शांतिपुर का है जहां पर सड़क विवाद लेकर आपस में हुई बहसबाजी व गाली गलौज में विपक्षी के द्वारा अमर पांडे के बाबा पारसनाथ व उनके पापा हरिओम पांडेय के ऊपर विपक्षी भवानी प्रसाद पांडेय व उनके सुपुत्र विनोद, प्रमोद* *पाण्डेय व सुपुत्र अभिषेक पाण्डेय व अरूण पांडेय के द्वारा किया गया अमर पांडे व उनके परिजनों पर जानलेवा हमला जहां पर तीन लोगों को आयी गंभीर चोटें। अमर पांडे व उनके बाबा व पापा के सिर में लगी गंभीर चोटें सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 ग्रामीणों की सूचना पर एम्बुलेंस डायल 108 मौके पर पहुंची जहां पर घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर तीन घायलों का इलाज चल रहा है वहीं पर अमर पांडे की हालत गंभीर बताई जा रही है वहीं परिजनों के द्वारा थाने पर दी गई तहरीर के अनुसार पुलिस के द्वारा दोनों पक्षों में मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुटी। वहीं पर थाना प्रभारी पूराकलंदर से हुई बातचीत में बताया की दोनों पक्षों के तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जो कि जांच की जा रही है।