अमानीगंज अयोध्या बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि विकासखंड मिल्कीपुर कीग्राम पंचायत सैद खानपुर (पारा खानी) निवासिनी 80 वर्षीय माता रामकली का आज सुबह आकस्मिक निधन हो गया इनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव सैद खानपुर में अपराहन लगभग 02:00 बजे किया जाएगा।पूज्यनीय माता जय करन एवं शिव करन पासी की माता है। समाज में अपनी अलग पहचान बनाने वाले बीएसपी के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजन पासी की दादी है। पूज्यनीय माता के निधन से इस्ट मित्रों स्नेहीजनों परिजनों में शोक की लहर व्याप्त उक्त जानकारी इनके बड़े पुत्र जयकरन ने दी है।