अयोध्या।गौरी शंकर पैलेस में संदिग्ध अवस्था में लटके मिले युवक और युवती। आज सुबह 10 बजे गौरी शंकर पैलेस में लिया था कमरा।भुज कॉलोनी देवरिया के रहने वाला है युवक,युवती की शिनाख्त में जुटी पुलिस।संदिग्ध परिस्थितियों मौत के बाद फॉरेंसिक टीम मौके पर मौजूद,जुटी जांच में।अयोध्या कोतवाली के रानोपाली चौकी क्षेत्र के देवकाली बाईपास का मामला।