रिपोर्ट गोपीनाथ रावत
अयोध्या।जनपद के तीन अपराधियों की अलग अलग थानों में खुली हिस्ट्री सीट। घोषित किए गए दुराचारी।थाना कुमारगंज, थाना पटरंगा व थाना तारून में एक-एक अपराधियों की खुली हिस्ट्री सीट।थाना कुमारगंज में सूरज चौहान की खुली हिस्ट्री सीट। सूरज चौहान पर दर्ज है 10 आपराधिक मुकदमे।थाना पटरंगा में बाबर की खुली हिस्ट्री सीट। बाबर पर दर्ज हैं अयोध्या और बाराबंकी में सात आपराधिक मुकदमे।थाना तारून में जुबेर खान की खुली हिस्ट्री सीट। जुबेर खान पर दर्ज हैं सात आपराधिक मुकदमे।