अयोध्या।रामनगरी में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही। पिछले तीन दिन से विद्युत विभाग के उदासीनता का दंश झेलने को मजबूर है स्थानीय निवाड़ी।स्थानीय लोग लगातार विद्युत कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से हैं परेशान।पांच-पांच मिनट पर कट रही है लाइट। मुख्यमंत्री की मंशा अयोध्या विश्व के मानचित्र पर हो स्थापित।सोलर सिटी के तौर पर अयोध्या को मिली है नई पहचान।विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही लगातार विद्युत कटौती और लो वोल्टेज से परेशान है अयोध्या आने वाले राम भक्त और स्थानीय लोग।विद्युत विभाग हुआ मौनभीषण गर्मी में लाइट और पानी की समस्या से जूझ रहे हैं नगरवासी।