India Times 7

Homeहरिद्वार22 वर्षीय आर्यन का शव गंग नहर में मिलने से हड़कंप

22 वर्षीय आर्यन का शव गंग नहर में मिलने से हड़कंप

मोनी सैनी की रिपोर्ट

हरिद्वार / रुड़की ढंडेरा राज विहार कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय आर्यन त्यागी पुत्र सुकन त्यागी का शव गंग नहर में मिलने से हड़कंप मंच गया,,,,,,, आर्यन त्यागी मंगलवार को देर श्याम अपने गुरुकुल से परचून की दुकान से लौटते समय घर नहीं पहुंचा था जिसके चलते रात भर उसके परिजन उसे तलासते रहे बुधवार आज सुबह सूचना मिलने की आर्यन का शव मोहम्मदपुर गंग नहर झाल पर है आर्यन का परिवार फालूदा जिला मुजफ्फरनगर निवासी है फिलहाल आर्यन के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम पर भेज दिया है और पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है वही आर्यन के परिवार में मातम छाया हुआ है आर्यन दो बहनों में सबसे छोटा इकलौता भाई था उसके परिवार वालों का कहना है कि आर्यन अपने काम से काम रखता था उसका कभी किसी से विवाद नहीं हुआ लेकिन वह गंग नहर में कैसे पहुंचा इसकी जांच होनी आवश्यक है,,,,,

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular