India Times 7

Homeमैनपुरीगीता पेलेस में हुआ किसान गोष्ठी का आयोजन

गीता पेलेस में हुआ किसान गोष्ठी का आयोजन

मैनपुरी- कुरावली रोड कुरावली रोड पर स्थित गीता पेलेस में चैम्पियन क्लब फाउंडेशन के द्वारा एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे घिरोर तहसील और आस पास के किसानों व अन्य लोगों को शामिल किया गया। आयोजन के दौरान जैविक खेती व बेरोजगारों पर विशेष चर्चा की गई व खेती से संबंधित समस्याओं व बीमारीयो के बारे में चर्चा की गई। इस मौके पर बरेली से आये न्यूट्रीवर्ल्ड कम्पनी फाउंडर मेंबर अजय गंगवार व डायमंड डायरेक्टर मिस्टर विजय गंगवार ,इमरोल्ड डायरेक्टर अशरफ हवीव ,पर्ल डायरेक्टर अभिषेक मिश्रा, अजय कुमार शाक्य ,रूबी, डायरेक्टर अभिनय, सिद्धार्थ , राजेश, पुष्पेन्द्र, मुनेश आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular