India Times 7

Homeमैनपुरीमहानायक बाबू जी कल्याण सिंह की जयंती पर चित्र पर पुष्प...

महानायक बाबू जी कल्याण सिंह की जयंती पर चित्र पर पुष्प मालाए अर्पित करते हुए उनको याद किया

मैनपुरी / बिछवां प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान के पूर्व राज्यपाल , उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय बाबू जी कल्याण सिंह को उनके जन्म दिवस पर याद किया गया ।
कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक सुल्तानगंज के ब्लॉक प्रमुख कश्मीर सिंह लोधी ने अपने आवास पर कार्यक्रम को आयोजित कर बाबूजी को महानायक बताते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की
एवं उनके 93 जन्म दिवस को हषोउल्लास के साथ केक काटकर कार्यकर्ताओं के साथ मनाया एवं बाबूजी के चित्र पर पुष्प मालाए अर्पित करते हुए उनको याद किया ।
ब्लॉक प्रमुख कश्मीर सिंह लोधी ने बताया कि बाबूजी एक ऐसे महानायक थे जिनके जीवन का हर क्षण गरीबों व पिछड़ों के उत्थान में समर्पित रहा राम मंदिर निर्माण में थी बाबूजी की अहम भूमिका रही। 1992 में राम मंदिर के विवादित ढांचे को कार सेवकों ने गिराया था ।
उस समय कल्याण सिंह ही मुख्यमंत्री थे कल्याण सिंह ने इस घटना की जिम्मेदारी अपने ऊपर लेते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया ‌ ।
लोधी समाज के जिला अध्यक्ष संजीव कुमार लोधी ने बताया कि राम मंदिर के अग्रदूत, राजस्थान के पूर्व राज्यपाल एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे कल्याण सिंह जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी ।
उन्होंने आगे कहा कि समाज व राष्ट्र के निस्वार्थ सेवा के लिए हमेशा बाबूजी कल्याण सिंह को याद किया जाएगा । इस मौके पर हाकिम सिंह राजपूत ,डॉक्टर तालेराम वर्मा, पंकज पांडे, रघुवीर सिंह राजपूत, रामवीर सिंह, डॉक्टर देवेंद्र सिंह कोऑपरेटिव अध्यक्ष सुल्तानगंज प्रेमचंद राजपूत ,भानु प्रताप सिंह, कुलदीप यादव प्रधान अहिरवा, अवनीश राजपूत प्रधान नाका, बृजमोहन , राम सिंह चौधरी, पूरन चंद्र शास्त्री प्रधान छाछा, शुगर सिंह राजपूत प्रधान सहारा, एजेंट सिंह राजपूत, शिवचरण राजपूत, बृजेश कुमार जाहर सिंह , सुरेश आदि लोगों के अलावा लोधी समाज से सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular