लक्सर (संवाददाता आरती सैनी) दुर्गा नवमी के शुभ अवसर पर किया गया कन्या पूजन का शुभ कार्यक्रम उत्तराखंड के पवन देव भूमि पर धर्म के कार्य करने वालों की कोई कमी नहीं है लक्सर में आए दिन हो रहे हैं धर्म के कार्य कहीं रामलीला तो कहीं दुर्गा पूजा वहीं आज दुर्गा नवमी के दिन संजय गुप्ता मुखिया जी पत्नी निर्मला देवी जी संत नगर कॉलोनी 8 नंबर वार्ड में किया कन्या पूजन चुनरी उड़ा कर कुमकुम टीका लगाकर भोग लगाकर दक्षिणा देकर किया कन्या पूजन संपन्न लक्सर में ऐसे ऐसे धर्म के कार्य आए दिन होते रहते हैं l
लक्सर से आरती सैनी की रिपोर्ट