India Times 7

Homeहरिद्वारपुलिस को बड़ी सफलता सेक्टर 4 मार्केट में हुई चोरी का सनसनी...

पुलिस को बड़ी सफलता सेक्टर 4 मार्केट में हुई चोरी का सनसनी खेत खुलासा

रिपोर्ट मोनी सैनी

हरिद्वार रानीपुर पुलिस की बड़ी सफलता सेक्टर 4 मार्केट में हुई चोरी का सनसनी खेत खुलासा 48 घंटे में कर साथी चोर गिरफ्तार चोरी किया गया सारा सामान बरामद अब सलाखों के पीछे पहुंचे कोतवाली रानीपुर परिवार वादी विजेंद्र चौहान पुत्र सुदर्शन चौहान निवासी विष्णु लोक कॉलोनी रानीपुर हरिद्वार द्वारा सूचना दी कि उनका सेक्टर 4 खोखा मार्केट में पान का खोखा है,,,, रात्रि को उनकी दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा दुकान के अंदर से सिगरेट पान मसाला आदि करीब 10000 का सामान एवं उनकी दुकान के बगल में स्थित एक अन्य फास्ट फूड की दुकान से भी फास्ट फूड बनाने का सामान बर्तन आदि करीब 10000 का सामान चोरी कर ले गए हैं उक्त सूचना पर तत्काल थाने पर अभियोग पंजीकृत किया गया,,,, उच्च अधिकारी गण के निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर के नेतृत्व में तत्काल रानीपुर पुलिस टीमों द्वारा भी स्टेडियम से आगे सुरेश्वरी देवी मंदिर वाले रास्ते से चार आरोपियों सुमित पुत्र गिरीश कुमार सचिन पुत्र ओमपाल सिंह हंस पुत्र धीरेंद्र इंद्रजीत पुत्र वीरेंद्र सिंह को तबोच कर उनके कब्जे से क्या चोरी किया गया सामान कीमत करीब 20000 की बरामद किया गया,,,, आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि यह सामान हम चोरों ने दो-तीन दिन पहले रात्रि में सेक्टर 4 भी स्थिति खोखा मार्केट की दुकानों के सेटरतोड़कर चोरी किया था जिससे चोरी करने के बाद हमनेसमान भी स्टेडियम के पीछे झाड़ियां में छिपकर हरिद्वार चले गए थे,,,, चोरी किए गए सामान को हम आज लेने के लिए आए थे पुलिस ने गिरफ्तार किए गए सुमित पुत्र गिरीश कुमार निवासी ग्राम नाग रिया सादात थाना मीरगंज जिला बरेली , सचिन पुत्र ओमपाल सिंह निवासी ग्राम मीरपुर थाना तिवारी जिलाबिजनौर,, अंश पुत्र धीरेंद्र निवासी ग्राम बुद्ध नगर खंडवा थाना इस्लामनगर जिला संभल,, इंद्रजीत पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी ग्राम संजय चौक के पास हरी नगर जिला पानीपत का चालान कर दिया गया है,,,, मोनी सैनी की खास रिपोर्ट हरिद्वार से

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular