India Times 7

Homeअयोध्यापूर्व विधायक रुदौली रुश्दी मियां पहुंचे मृतक के घर बेतौली व्यक्त की...

पूर्व विधायक रुदौली रुश्दी मियां पहुंचे मृतक के घर बेतौली व्यक्त की शोक संवेदना नाबालिक बच्चों के बने सहारा

अमानीगंज- अयोध्या विधानसभा रुदौली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बेतौली में विगत दो दिन पूर्व 50 वर्षीय फूलचंद पासी की विद्युत करंट लगने से मौत हो गई थी , आर्थिक स्थित कमजोर होने के साथ-साथ मृतक की पत्नी तथा छः छोटे बच्चे हुए है अनाथ ।जिसकी सूचना मिलते ही रूदौली के पूर्व विधायक समाजवादी पार्टी के शानदार नेता अब्बास अली जैदी रूश्दी मियां ने तत्काल पीड़ित परिवार से मिलकर शोक संवेदना प्रकट किया तथा पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया और आगे भी परिवार को सहयोग करने का वादा किया पूर्व विधायक ने कहा रूदौली मेरा परिवार है और परिवार का सदस्य हूँ । मालूम हो कि ग्राम पंचायत बेतौली रूश्दी मियां का गांव भी है । इस मौके पर ग्राम प्रधान वीर बहादुर सिंह , गोपीनाथ रावत, फूलचंद तिवारी, बजरंगी प्रजापति ,करमजीत यादव, समाजवादी पार्टी के रूदौली व्लाक अध्यक्ष ठाकुर विन्ध्या सिंह ,मोहम्मद रईस ,अर्जुन यादव आशाराम, जगजीवन प्रसाद, आदि लोग उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular