अयोध्या। राम पथ पर सैकड़ो पत्रकारों ने तिरंगा यात्रा निकालकर रचा इतिहास। आईजी प्रवीण कुमार समेत जिले के तमाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी पत्रकारों संग तिरंगा यात्रा में हुए शामिल। अब तक की अयोध्या की सबसे लंबी और अधिक जन सैलाब वाली 14 किलोमीटर लंबी अयोध्या में निकली पत्रकारों की तिरंगा यात्रा। दो पहिया और चार पहिया वाहनों की कई किलोमीटर तक लगी रही लंबी कतारे। साधु संतों ने राम पथ पर तिरंगा यात्रा लेकर निकल रहे पत्रकारों पर जगह-जगह की पुष्प वर्षा। राम मंदिर और मस्जिद विवाद के समय एक पक्ष से पैरोकारी करने वाले इकबाल अंसारी ने भी किया पत्रकारों का स्वागत वंदन।इस यात्रा में जनपद के लगभग सभी पत्रकार साथी शामिल रहे …BS लाठी, राघवेंद्र शुक्ला, केबी शुक्ला, अखण्ड सिंह,आशुतोष पाठक, आकाश गुप्ता,प्रशांत शुक्ला, संजय आज़ाद, अपूर्व पाठक, निमिष गोस्वामी, सर्वेश श्रीवास्तव, आशु लाला, मनोज मिश्रा, नवनीत कौशल, सुमित यादव, अनिल निषाद,R P वैद जी,आकाश सोनी, राजेंद्र दुबे, समीर शाही, प्रवेश पाण्डेय, ऋषि गुप्ता, अभिषेक श्रीवास्तव, सीएम श्रीवास्तव, वासुदेव यादव, अभिषेक पांडे, मयंक शुक्ला, अनूप जायसवाल, रूपेश श्रीवास्तव, कमला कांत सुंदरम, राम बाबू गुप्ता, अमित, अजय, सुशील पांडे, सुजीत, मयंक श्रीवास्तव, नौशाद आलम, अज्जू श्रीवास्तव, विशाल श्रीवास्तव, मोनू आजम, सुभाष सिंह, मो हसन, क्षितिज, बृजेश, अंकुर पांडे, महताब खान, सौरभ श्रीवास्तव ,प्रमोद पांडे, रमेश मिश्रा, रवि, संजय यादव, अंकित अग्रवाल, भानु प्रताप सिंह, आनंद वेदांत त्रिपाठी, कुमकुम भाग्य, कवल जीत, गुलज़ार, महताब खान, जसीम खान, तुफैल, बमबम यादव, अभिनव सिंह,रिशु, संदीप श्रीवास्तव, शंकर, सुबोध श्रीवास्तव, नरेंद्र, प्रशांत