India Times 7

Homeउत्तराखंड15 वर्षीय बालक गंगा में डूबा

15 वर्षीय बालक गंगा में डूबा

मोनी सैनी की खास रिपोर्ट

हरिद्वार श्यामपुर के क्षेत्र में एक,,,,,, हरिद्वार से एक दुखद घटना सामने आई है जहां 15 वर्ष से बालक नहाते वक्त गंगा में बह गया इस घटना की सूचना एवं ए स डीआरएफ ने किशोर को घटना के लिए सर्च अभियान चलाया फिलहाल पुलिस के हाथों कोई कामयाबी नहीं लगी जानकारी के अनुसार जहां एक बालक अपने अन्य दोस्तों के साथ गंगा नहाने के लिए आया था पुलिस के अनुसार बताया तरुण 15 वर्षीय पुत्र स्वर्गीय मुनेश निवासी ग्राम गाजी वाला श्यामपुर अपने तीन दोस्तों के साथ गंगा में नहाने आया था वह तीनों गंगा में नहाने लगे इसी बीच तरुण का गंगा में नहाने के लिए उतरा तो उसका पैर फिसल गया इसके बाद वह पानी के तेज बहाव में बह गया यह देखकर उसके दोस्तों ने शोर मचाया आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो फिर पुलिस को घटना की जानकारी दी गई यही घटना सुनकर उसके परिवार का रो रो कर बुरा हाल है पुलिसअपनी कार्रवाई में जुटी हुई है अभी पानी के तेज बहाव में तरुण का कोई अता पता नहीं है,,,,,,,,,

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular