
रिपोर्ट मोनी सैनी हरिद्वार
हरिद्वार गांव फूलगढ़ में राजू कुमार जी ने सिद्ध बाबा जी की चौकी पर एक भंडारे का और एक जागरण का आयोजन किया जिसमें बड़ी दूर-दूर से भक्त आए हुए थे जिनको बाबा जी के दरबार से आराम होता है बाबा जी के दरबार में सभी भक्तों को आराम होता है किसी को बच्चे ना होते हो किसी को कुछ हो गया हो पथरी वगैरह सभी का इलाज बाबा बड़ी श्रद्धा से करते हैं दिन में अपने यहां उन्होंने हवन पूजा की और रात में सिद्ध बाबा जी का जागरण कराया जागरण की टीम में रुड़की से धर्मेंद्र बंजारा आंचल मास्टर ताराचंद टीटू अमित सैनी आदि समस्त स्टाफ आई हुई थी और उन्होंने सिद्ध बाबा जी का रात में जागरण किया सभी श्रद्धालुओं ने जागरण का भरपूर आनंद उठाया ग्राम फूलगढ़ में सभी ने रात भर जागरण का आनंद लिया यह जागरण राजू कुमार भगत जी ने अपने गांव फूलगढ़ में कराया