India Times 7

Homeउत्तराखंडगेस्ट हाउस में जिस्मफरोशी का धंधा: हरिद्वार पुलिस की छापेमारी में सेक्स...

गेस्ट हाउस में जिस्मफरोशी का धंधा: हरिद्वार पुलिस की छापेमारी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 13 गिरफ्तार

रिपोर्ट मोनी सैनी

हरिद्वार जनपद में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत देह व्यापार के खिलाफ एक और बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।रुड़की क्षेत्र के सिविल लाइन स्थित होटल श्रीनिवास में गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 08 महिलाओं और 05 पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया है।यह संयुक्त छापेमारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और रुड़की कोतवाली पुलिस द्वारा की गई, जिसमें होटल के कमरे से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई।पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी राजा उर्फ राझा और निक्की उर्फ दीपक पिछले 5-6 वर्षों से देह व्यापार का धंधा चला रहे थे। इनका नेटवर्क हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, असम सहित कई राज्यों में फैला हुआ था। आरोपी लड़कियों को बहला-फुसलाकर रुड़की के विभिन्न होटलों में सप्लाई करते थे।गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम निम्नलिखित हैं:राजा उर्फ राझा, निवासी पाड़ली गुज्जर, रुड़की,हैदर अली, निवासी पूर्वी अंबर तालाब, रुड़की,सिद्धांत, निवासी ग्राम पोढोवाली, कोतवाली लक्सर,रविकांत, निवासी ग्राम लखनीता, थाना जवरेड़ा,लक्की, निवासी असद रोड, पानीपत, हरियाणा, साथ ही 08 महिलाएं भी आपत्तिजनक अवस्था में गिरफ्तार की गईं, इन सभी के विरुद्ध कोतवाली रुड़की में अनैतिक देह व्यापार अधिनियम की धारा 3/4/5 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच जारी है।एसएसपी डोबाल ने साफ संकेत दिया है कि जनपद में अवैध गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।छापेमारी में शामिल पुलिस टीम: प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव,म0 हे0 का0 रीना रावत,का0 रनवीर,का0 भूपेन्द्र,का0 चालक विशु,हे0का0 राकेश (AHTU),का0 जयराज (AHTU),म0 का0 शशिबाला

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular