रिपोर्ट मोनी सैनी
हरिद्वार कश्यप एकता क्रांति मिशन के राष्ट्रीयअजय मेहरा अध्यक्ष नीतीश कश्यप और अपने जन्मे महान पुरुषों को विचार को आगे बढ़ते हुए आज 8 6.2025 को रुड़की शहर कश्यप घाट पर एक मीटिंग टीम उत्तराखंड कश्यप एकता क्रांति मिशन में समीक्षा बैठक की सबसे पहले महर्षि कश्यप जी घाट की साफ सफाई महर्षि कश्यप जी कि प्रतिमा को स्नान कर कर फूल माला डालकर अपनी मीटिंग का शुभारंभ किया और संगठन किस तरीके से आगे बढ़े किसी योजना पर कम करें सभी लोगों के अलग-अलग सलाह लिए और कुछ आज अपने संगठन में नए चेहरे और उन लोगों ब्लॉक जिले की जिम्मेदारी दी गई और आगे की रणनीति तैयार की इस मीटिंग में उपस्थित रहे कश्यप एकता क्रांति मिशनउत्तराखंड प्रभारी सोनू कश्यप प्रदेश अध्यक्ष राहुल कश्यप जिला अध्यक्ष शिवा कश्यप जिला सदस्य रोहित कश्यप जिला महासचिव नितिन कश्यप प्रदेश कोषाध्यक्ष सचिन कश्यप सदस्य विजय कश्यप सदस्य राहुल कश्यप ब्लॉक अध्यक्ष बहादराबाद विकास कश्यप मुनीश कश्यप और अन्य साथी पदाधिकारी उपस्थित रहे,,, (हरिद्वार से मोनी सैनी की रिपोर्ट )