अमानीगंज अयोध्या बाबा गहनागदेव रायपट्टी के स्थान पर PDAसम्मेलन सांसद अवधेश प्रसाद की अध्यक्षता हुआ संपन्न सांसद अवधेश प्रसाद ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उपस्थित सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि PDA महासम्मेलन आने वाली 26 जुलाई को फैजाबाद पॉलिटेक्निक के फार एवन लान राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश में होना सुनिश्चित हुआ है सांसद अवधेश प्रसाद ने सभी बूथ प्रभारी सह प्रभारी सेक्टर प्रभारी पदाधिकारीगण व सभी नेताओं से महासम्मेलन में पहुंचने का आग्रह करता हूं सांसद अवधेश प्रसाद ने सपा सरकार के विकास के कार्यों को एक-एक करके गिनाया और कहा समाजवादी पार्टी बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर के संविधान को खत्म नहीं करने देगे सभा को मिल्कीपुर विधानसभा के विधानसभा अध्यक्ष पृथ्वीराज यादव, अनुसूचित जाति विधानसभा अध्यक्ष सोहनलाल रावत, जिला उपाध्यक्ष रामजी पाल ,डा माखनलाल यादव ,महावीर विश्वकर्मा ,डॉ राम सागर यादव, डॉ अविनाश यादव, डॉ वेद प्रकाश यादव, दादा चुम्मनलाल ,महेश शर्मा, सपा नेत्री सुनीता कोरी ,राम लहू यादव ,रमेश रावत ,गया प्रसाद यादव, सुनील कोरी ,शिवनाथ यादव, जितेंद्र यादव ,रामनाथ मास्टर, सूर्य बहादुर मिश्रा, हरि नाथ शुक्ला, उदय राज पासी, ने भी सभा को संबोधित किया सम्मेलन का कुशल संचालन यदुनाथ यादव ने किया।