रिपोर्ट ब्यूरो चीफ जसवीर मौर्य
बरेली बाइक से बरेली जा रहे हैं पति-पत्नी को बोलेरो ने मारी टक्कर बाद में पीड़ित महिला को पीटकर किया लहू लुहान व पति पर चलाई गोली मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे वेदपाल पुत्र मुंशी निवासी ग्राम ब्रह्मपुर अपनी पत्नी गीता देवी के साथ कस्बा बल्लिया से बरेली जा रहे थे.चांडपुर रोड मिलक मझरा के बीच पीछे से आ रही तेज रफ्तार में बोलैरो कार चालक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें वेदपाल की बाइक पति-पत्नी खंती में जा गिरे इसी बीच बोलैरो में बैठे चार अज्ञात हमलावरों ने वेदपाल पर जानलेवा हमला करते हुए 315 बोर तमंचे से फायर कर दिया गोली वेदपाल के दाहिने हाथ को छूकर निकल गई. जिससे वेदपाल बुरी तरह घायल हो गए इतना ही नहीं जब हमलावर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हुए तो उन्होंने पत्नी गीता देवी को बुरी तरह मारा पीटा और घायल कर दिया पत्नी गीता देवी ने बताया कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. आप ज्यादा जानना चाहते हैं. तो हमारे गांव जाकर पता कर ले घायल पत्नी को एंबुलेंस की सहायता से सी एच सी अस्पताल भमोरा पुलिस कस्टडी में भेजा गया घटना क्रम की जांच में जुटी भमोरा पुलिस अपराधी की तलाश जारी है. घटनास्थल पर पहुंचे सीओ आंवला नितिन कुमार, थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा,चौकी प्रभारी शैलेंद्र तोमर बल्लिया व अन्य फोर्स बड़ी संख्या में उपस्थित रहा.