India Times 7

Homeउत्तर प्रदेशरामपुर में बर्ड फ्लू का खतरा! 2 किमी में होगी मुर्गियों की...

रामपुर में बर्ड फ्लू का खतरा! 2 किमी में होगी मुर्गियों की मौत, 10 किमी तक अलर्ट

संवाददाता, ब्रजेश पाल सिंह

बरेली/रामपुर। बरेली-रामपुर सीमा पर बिलासपुर इलाके में बर्ड फ्लू की दस्तक ने प्रशासन और आम लोगों की नींद उड़ा दी है। देश के सबसे बड़े पशु रोग अनुसंधान संस्थान IVRI के डायरेक्टर डॉ. त्रिवेणी दत्त ने साफ कह दिया है कि स्थिति बेहद गंभीर है और लापरवाही का नतीजा बड़ा नुकसान हो सकता है।डायरेक्टर का आदेश – 2 किलोमीटर में खत्म होंगी सभी मुर्गियांडॉ. दत्त ने बताया कि बिलासपुर में बर्ड फ्लूके केस कन्फर्म हो चुके हैं। अब संक्रमित क्षेत्र से 2 किलोमीटर के दायरे में मौजूद सभी मुर्गियों को मारकर नष्ट किया जाएगा, ताकि संक्रमण आगे न फैल सके। यह कार्रवाई तुरंत शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।10 किलोमीटर तक निगरानी, हर हलचल पर नजरइसके अलावा 10 किलोमीटर के दायरे में कड़ी निगरानी रखी जाएगी। यहां पर हर पोल्ट्री फार्म, दुकानों, खेतों और आसपास के इलाकों में सैंपलिंग होगी, बीमार या मृत पक्षियों की जांच की जाएगी और रिपोर्ट आते ही कार्रवाई होगी।एडवाइजरी का पालन अनिवार्य, उल्लंघन पर सख्तीIVRI ने सभी पोल्ट्री फार्म मालिकों, व्यापारियों और ग्रामीणों को सख्त चेतावनी दी है कि वे सरकार की एडवाइजरी का पालन करें। इसमें संक्रमित पक्षियों के डिस्पोजल से लेकर पोल्ट्री प्रोडक्ट्स के ट्रांसपोर्ट तक हर नियम शामिल है। किसी भी तरह की ढिलाई पर कानूनी कार्रवाई होगी।IVRI परिसर में भी अलर्टसंस्थान ने इज्जतनगर थाना क्षेत्र में स्थित IVRI कैंपस में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया है। सभी विभागों को सतर्क रहने, आने-जाने वाले वाहनों और व्यक्तियों की सख्त जांच, सैनिटाइजेशन और बायो-सिक्योरिटी नियमों का पालन करने के आदेश हैं।जनता से अपील – अफवाह नहीं, सावधानी बरतेंडॉ. दत्त ने कहा कि बर्ड फ्लू मानव स्वास्थ्य के लिए भी खतरा बन सकता है, हालांकि अभी तक मानव संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। फिर भी, संक्रमित मुर्गियों या पक्षियों को हाथ न लगाएं, मृत पक्षियों की तुरंत सूचना प्रशासन को दें और बिना पकाए या अधपके पोल्ट्री प्रोडक्ट्स का सेवन न करें।बिलासपुर में सन्नाटा, पोल्ट्री कारोबार ठपबिलासपुर और आसपास के गांवों में डर का माहौल है। पोल्ट्री फार्मों पर काम रुक गया है और मुर्गी का कारोबार ठप हो गया है। कई दुकानदारों ने खुद ही चिकन की बिक्री बंद कर दी है।क्या है बर्ड फ्लूबर्ड फ्लू या एवियन इन्फ्लूएंजा एक वायरल संक्रमण है, जो मुख्य रूप से पक्षियों को प्रभावित करता है, लेकिन कभी-कभी यह मनुष्यों में भी फैल सकता है। संक्रमण आमतौर पर संक्रमित पक्षियों के संपर्क या उनके मल-मूत्र, पंख या मांस से फैलता है।बरेली-रामपुर के बिलासपुर में बर्ड फ्लू के केस सामने आने के बाद प्रशासन और IVRI की सख्ती से साफ है कि यह खतरा टलने वाला नहीं है। अब देखना होगा कि क्या समय रहते उठाए गए ये कदम संक्रमण को रोक पाएंगे या हालात और बिगड़ेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular