स्टेट ब्यूरो चीफ – भूदेव प्रेमी
बदायूं देश को आज़ादी बड़े यत्नों और बलिदानों के बाद मिली है, और इसी अमूल्य स्वतंत्रता के महत्व को भावी पीढ़ी व आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से हर घर तिरंगा अभियान के तहत सोमवार को बदायूं में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव और मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार के नेतृत्व में यह यात्रा पुलिस लाइन से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः पुलिस लाइन में सम्पन्न हुई।तिरंगा यात्रा में विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, अधिकारियों, सामाजिक संगठनों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और आमजन ने देशभक्ति से ओतप्रोत होकर “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” जैसे गगनभेदी नारे लगाए। यात्रा के दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने शहीद स्थल पर पुष्प चक्र अर्पित कर अमर शहीदों और क्रांतिकारियों को नमन किया। विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने देशभक्ति गीतों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां भी दीं।कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि हमें आज़ादी के महत्व को समझते हुए क्रांतिकारियों और शहीदों के बलिदानों को सदैव याद रखना चाहिए। उन्होंने 13 से 15 अगस्त तक हर घर, प्रतिष्ठान और कार्यालयों पर तिरंगा फहराने तथा प्रोटोकॉल के अनुसार उतारकर सम्मानपूर्वक रखने की अपील की। उन्होंने बताया कि 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस भी मनाया जाएगा।मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान प्रदेश में तीन चरणों में चलाया जा रहा है और इसमें सभी की सक्रिय भागीदारी अपेक्षित है।जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव ने भी आमजन से अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। तिरंगा यात्रा का रूट पुलिस लाइन – भामाशाह चौक – इंदिरा चौक – बाबूराम मार्केट – गांधी ग्राउंड चौराहा – लाबेला चौक – रोडवेज – भामाशाह चौराहा होते हुए वापस पुलिस लाइन रहा।इस अवसर पर एडीएम ई अरुण कुमार, एडीएम एफआर वैभव शर्मा, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं, सामाजिक संगठन के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।