India Times 7

Homeउत्तर प्रदेशजिलाधिकारी ने ग्रामों का निरीक्षण कर ने दिए सतत निगरानी के निर्देश

जिलाधिकारी ने ग्रामों का निरीक्षण कर ने दिए सतत निगरानी के निर्देश

स्टेट ब्यूरो, भूदेव सिंह

बदायूं : 11 अगस्त। जिलाधिकारी अवनीश राय ने सोमवार को अधिकारियों के साथ कछला घाट के पुल से जलस्तर का मुआयना करते हुए अधिकारियों को निरंतर जलस्तर का आंकलन करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सदर तहसील के ग्राम ढका नगला, ग्राम खजुरारा पुख्ता एवं ग्राम सरोता में जलस्तर की स्थिति का निरीक्षण किया और सतत निगरानी के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान डीएम ने निर्देशित किया कि पशुओं को नदी में जाने से रोका जाए तथा उनका टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। स्वास्थ्य विभाग का शिविर गांव में लगाया जाए और किसानों को फसलों का बीमा कराने के लिए प्रेरित किया जाए।गांव में राशन वितरण की व्यवस्था पर संतोष जताते हुए डीएम ने कहा कि यदि पानी का जलस्तर बढ़ता है तो नाव की व्यवस्था की जाए। फिलहाल जलस्तर पहले की अपेक्षा कम है और स्थिति सामान्य बनी हुई है।डीएम ने ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उन्हें आश्वस्त किया कि प्रशासन हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ा है और किसी भी समस्या पर तुरंत मदद उपलब्ध कराई जाएगी। ग्रामीण किसी भी सूचना या सहायता के लिए सिंचाई विभाग बाढ़ खण्ड के कंट्रोल रूम नम्बर 05832-451362 अथवा कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम नम्बर 7505395940, 7505389289 व 05832-266052 पर 24 घंटे सम्पर्क कर सकते हैं।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त वैभव शर्मा, एसडीएम सदर सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular