ब्यूरो चीफ जसवीर मौर्य
बरेली । विधान सभा क्षेत्र बिथरी चैनपुर विकास खंड क्यारा के ग्राम करेली में सड़कों का हाल इतना बुरा है कि हल्की सी बारिश में पैदल निकलना खतरे से खाली नहीं है।आपको बता दें कि मामला करेली ग्राम पंचायत का है जिसमें शीलेंद्र शर्मा अपना मकान बनाकर वहां अपने परिवार के साथ निवास करते हैं उनकी बेटी सुबह स्कूल जाने के बाद छुट्टी के समय घर वापस लौट रही थी तभी प्राथमिक विद्यालय के पीछे जैसे ही वह पहुंची वहां भालकी बारिश के कारण कीचड़ हो जाने की बजह से अत्यधिक फिसलन होंने के कारण वह फिसलकर वहीं गिर गई , ये सूचना जैसे ही छात्रा के परिवार को दी तो वह आनन फानन में निजी अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां डॉक्टरों ने उसको भरती कर उसकी जांच कराई तो उसके सीधे हाथ में दो जगह से फ्रैक्चर बताया है। करेली की सड़कों के कारण ग्राम पंचायत करेली के बच्चे और उनके अभिभावक डरे और सहमे हुए हैं , बच्चे स्कूल जाने को तैयार नहीं हैं। ग्रामवासियों ने बताया कि सड़कों की बदहाली को लेकर ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी से लिखित ओर मौखिक शिकायत की गई लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
