India Times 7

Homeउत्तर प्रदेशभाजपा नेता सूरजपाल मौर्य को जान से मारने की धमकी

भाजपा नेता सूरजपाल मौर्य को जान से मारने की धमकी

ब्यूरो चीफ जसवीर मौर्य

बरेली -उत्तर प्रदेश : जनपद बरेली क्षेत्र के आंवला नगर पालिका के चेयरमैन सैयद आबिद अली पर वार्ड नंबर 5 के निर्वाचित सभासद और भाजपा सेक्टर संयोजक सूरजपाल मौर्य को खुलेआम जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। पीड़ित सभासद ने इस संबंध में कोतवाली आंवला में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, 18 जुलाई की शाम करीब छह बजे सूरजपाल मौर्य नगर पालिका कार्यालय में वार्ड से जुड़ी जनसमस्याओं को लेकर पहुंचे थे। आरोप है कि इस दौरान चेयरमैन आबिद अली ने उन्हें अपशब्द कहे और खुलेआम धमकी देते हुए कहा तू बहुत बड़ा नेता बनेगा तुझे आंवला में नहीं रहने दूंगा… अपने गैंग से मरवा दूंगा… देखता हूं तुझे कौन बचाएगा।सभासद का कहना है कि धमकी से घबराकर वह किसी तरह जान बचाकर घर लौटे और परिवार को पूरी बात बताई। परिजनों की सलाह पर उन्होंने पुलिस को तहरीर दी। सूरजपाल ने अपनी शिकायत में लिखा है। कि चेयरमैन आबिद अली का आपराधिक रिकॉर्ड है और वह खुद को प्रभावशाली व दबंग बताकर लोगों को डराते हैं। थाने में उनके खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं, जिस कारण आम लोग उनके खिलाफ बोलने से कतराते हैं।सभासद ने यह भी आरोप लगाया कि घटना के बाद से उन्हें लगातार अनजान लोगों द्वारा पीछा किया जा रहा है, जिससे उन्हें अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है। उन्होंने आशंका जताई है कि उनके साथ कभी भी कोई गंभीर घटना घट सकती है। कोतवाली पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि चेयरमैन आबिद अली की ओर से अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular