ब्यूरो चीफ जसवीर मौर्य बरेली
बरेली आलमपुर जाफराबाद तहसील आँवला क्षेत्र जनपद शुरुआत की पहली ही बारिश में खुली विकास की पोल बता दें बल्लिया दातागंज रोड से चौकी से सटे रास्ता जाता है जो कि करीब से करीब चार से पांच गांवों को जोड़ता है बता दे इस मार्ग पर रास्ते में दो-चार स्कूल भी पढ़ते हैं जिसमें छात्र-छात्राओं को ऐसे मौसम में खासी दिक्कत का सामना करना पड़ता है व आमजन को भारी जान माल का खतरा बना रहता है प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि इस रोड की शिकायत कई बार क्षेत्रीय नेता विधायक सांसद से की है लेकिन इस ओर किसी भी नेता या पीडब्ल्यूडी अधिकारी ने कोई संज्ञान नहीं लिया आए दिन इस रोड पर घटनाएं होती रहती हैं इस रोड की स्थिति बहुत ही नाजुक है व जगह-जगह काफी दूर तक जल भराव बना रहता है खासतौर से बारिश के दिनों में अभी तक आला अधिकारियों द्वारा इस ओर कोई भी संज्ञान नहीं लिया गया है इस रोड पर पढ़ने वाले गांव बनारा घिलौरा बिहारीपुर तजपुरा नवदिया फिरोजपुर जगतपुर आदि है