India Times 7

Homeअयोध्यास्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में प्राइवेट नर्सिंग...

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में प्राइवेट नर्सिंग होम का किया निरीक्षण

अयोध्या मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० सुशील कुमार बानियान के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों ने प्राइवेट नर्सिंग होम द्वारा जनता को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं को परखने हेतु स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निरीक्षण किया। सर्वप्रथम हैरिंगटनगंज में बिना नाम का हॉस्पिटल मिला जहां पर न तो कोई भी डॉक्टर न ही कोई कर्मचारी था।वहां पर भर्ती प्रसूता महिला की संभावित डिलीवरी की डेट 15 जुलाई 2025 थी।महिला के शरीर में हीमोग्लोबिन 7.5 g/dl था।स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उस हॉस्पिटल की ओटी सील कर दी।इसके बाद स्वास्तिक मेडिकल सेंटर,मिल्कीपुर का निरीक्षण किया गया वहां पर चिकित्सकों ने 4 सिजेरियन बिना किसी विशेषज्ञ चिकित्सक के देख रख में कराए गए थे।मानक के अनुरूप न होने पर मेडिकल सेंटर सील कर दिया गया,यश हॉस्पिटल हैदरगंज का निरीक्षण किया वहां पर महिला का सिजेरियन किया गया था। वहां पर कोई भी सर्जन का नाम एवं न ही एनेस्थीसियोलॉजिस्ट का नाम बता पा रहा था।नवजात शिशु जो कि जॉन्डिस से ग्रसित था।उसका इलाज खराब रखें हुआ बेबी फोटो वार्मर पर लिटा कर किया जा रहा था।मुख्य चिकित्साधिकारी महोदय ने तुंरत एम्बुलेंस बुलाकर नवजात को जिला महिला चिकित्सालय,अयोध्या के एसएनसीयू में भर्ती करने हेतु भेजा एवं उस हॉस्पिटल का ओटी रूम सील कर दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular