अयोध्या। मैनपुरी सांसद श्रीमती डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी द्वारा की गई अशोभनीय टिप्पणी के विरुद्ध महिला महानगर अध्यक्ष श्रीमती अपर्णा जायसवाल के नेतृत्व में नगर कोतवाली मे ज्ञापन देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई!!आज समाजवादी पार्टी महिला महानगर अध्यक्ष श्रीमती अपर्णा जायसवाल के नेतृत्व में मैनपुरी सांसद श्रीमती डिंपल यादव पर की गई अशोभनीय टिप्पणी के विरुद्ध प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अयोध्या श्री अश्वनी पांडे को ज्ञापन देकर मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई सपा प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है की समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं मैनपुरी की माननीय सांसद श्रीमती डिंपल यादव जो सदैव महिला सशक्तिकरण,गरिमा और सम्मान की आवाज रही है उनके विरुद्ध मौलाना साजिद रशीदी द्वारा हाल ही में एक सार्वजनिक मंच पर खुलेआम अशोभनीय अभद्र एवं आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है यह टिप्पणी न केवल एक सम्मानित महिला सांसद का अपमान है बल्कि समस्त महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला है यह बात महिलाओं के प्रति दुर्भावना और असम्मान फैलाने की नीयत से जानबूझकर की गई है जो कि भारतीय संविधान, महिला सम्मान और विधि व्यवस्था का खुला उल्लंघन है ज्ञापन में मांग की गई की मौलाना साजिद रशीदी के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से f I R दर्ज करते हुए उनको शीघ्र गिरफ्तारी की जाए जिससे समाज में यह सख्त संदेश जाए की महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने वालों को कदापि बक्सा नहीं जाएगा महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर ज्ञापन देने वालों में महिला महानगर अध्यक्ष श्रीमती अपर्णा जायसवाल, महासचिव फामीदा कुरैशी उपाध्यक्ष पूजा वर्मा महानगर उपाध्यक्ष प्रवीण राठौर, पूनम साहू, ममता गुप्ता, रुक्मणी, दुर्गावती, साबरीन अख्तर, निशा खान आदि लोग मौजूद रहे!