अयोध्या सोमवार को सोहावल के पास यात्रा में जा रहे श्र्द्धालू क बस पलटने के कारण घायल हो गए थे जिन्हें आनन फानन में जिला अस्पताल भिजवाया गया था वही उपजिलाधिकारी सोहावल अभिषेक सिंह एवम तहसीलदार सोहावल प्रदीप सिंह ने अस्पताल पहुँच कर घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था कराई खाने पीने की व्यवस्था कराई और जो श्र्द्धालू घर या अन्य जगह जाना चाहते थे उनके जाने के लिए बस की व्यवस्था करायी उनके साथ सहयोग में नायब तहसील दार ऋतु जैन भी लगी रही वही ऋतु जैन ने बताया जो 14 गम्भीर रुप से घायल का इलाज चल रहा है शेष सभी श्र्द्धालुओ के जाने की व्यवस्था बस द्वारा कर दी गयी हैबस में 64 लोग थे सवार 20 घायल हुए थे जिसमे से 14 गंभीर रूप से घायल हुए थे सोहावल तहसील अन्तर्गत सत्ती के चौरा के पास हुआ था सड़क दुर्घटना