संवाददाता जसवीर मौर्य
बरेली /आंवला : जनपद तहसील आंवला क्षेत्र थाना भमोरा सावन माह के तीसरे सोमवार को देखते हुए ।थाना भमोरा का पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट बता दे कि थाना भमोरा क्षेत्र में शिव भक्तों ने शांतिपूर्वक किया जलाभिषेक और थाना भमोरा से लेकर देवचरा तक व चाड़पुर पुलिस चौकी तक की सीमा कावड़ यात्रा को देखते हुए पुलिस प्रशासन रहा पूरी तरह मुस्तैद कहीं भी किसी भी संदिग्ध परिस्थितियों पर रही पुलिस प्रशासन की पैनी नजर बड़े ही शांतिपूर्ण माहौल में गुजरा सावन माह का तीसरा सोमवार को ड्यूटी करते समय उपस्थित रहा पुलिस बल धर्मेंद्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी चांड़पुर, हेड कांस्टेबल प्रवेश कुमार, योगेश प्रताप एस आई, अखिलेश हेड कांस्टेबल, मुस्तफा कांस्टेबल, श्याम सिंह देवचरा प्रभारी, सतीश कुमार पी एस आई, सचिन कुमार पीएसी, होमगार्ड प्रवेश कुमार ,सतीश कुमार टी एस आई, कांस्टेबल अनीश , होमगार्ड श्याम बाबू बाहरी संख्या में पुलिस बल बड़ी संख्या मौजूद रहा।