India Times 7

Homeअयोध्याजलभराव की समस्या से स्थानीय लोग परेशान, अधिकारी मौन

जलभराव की समस्या से स्थानीय लोग परेशान, अधिकारी मौन

अयोध्या जनपद में सावन झूला मेला चल रहा है हनुमान वार्ड बड़ी छावनी मार्ग जहां पर जलभराव की समस्या काफी समय से बनी हुई है और बरसात होने की वजह से जलभराव समस्या और भयानक हो गई जिससे श्रद्धालुओं को उसी गन्दे पानी से होकर बड़ी छावनी मंदिर (बड़ा अखाड़ा )जाना पड़ रहा है स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत करने पर भी ना तो पार्षद का ध्यान जा रहा है ना ही कोई अधिकारी का ध्यान जा रहा है सब चुप्पी साधे हुए हैं वहीं रास्ता बड़ी छावनी मंदिर को जाता है और स्वर्ण खनिज कुंड होते हुए रविदास मंदिर होते हुए जैन मंदिर को निकलता है वही पर श्री राम जानकी मंदिर फक्कड़ बाबा का स्थान है जिसमें नित्य सुबह 9 बजे शाम 4 बजे भंडारा चलता है डेढ़ से 200 साधू संत श्रद्धालु प्रसाद गृहण करते है मंदिर के महंत राम विलास दास जी ने बताया यहां काफी दिनों से मंदिर के सामने जलभराव की समस्या है इतनी गंदगी है की साधू संत श्रद्धालु प्रसाद को गंदगी में गृहण करने को मजबूर है जलभराव से नलो का पानी भी दूषित हो गया है जिसे प्रसाद ग्रहण करने के बाद श्रद्धालु पानी पीते हैं जिससे बीमारियों का खतरा बना हुआ है श्रद्धालुओं को आने-जाने में भी काफी परेशानी होती है महंत रामविलास दास जी ने कहा मैंने पार्षद से भी कई बार कहा और महापौर से भी कहा बोलते हैं बजट नहीं है । अयोध्या में विकास के नाम पर इतना पैसा आ रहा है और अधिकारी बोलते बजट नहीं अयोध्या का नाम देश में ही नहीं विदेशों में भी हो रहा रोज लाखों श्रद्धालु अयोध्या दर्शन करने के लिए आते हैं बड़ी छावनी प्रसिद्ध स्थान होने के कारण श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने के लिए आते हैं जिससे स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओ को आने जाने में परेशानी होती है।अब देखना है पार्षद और नगर निगम अधिकारी कब कुंभकर्णी नींद से जागते हैं और इस जलभराव और गंदगी की समस्या से मुक्ति कब मिलती है ॽ बरसात में जलभराव की समस्या और भी भयानक स्थिति हो गई है । आये दिन श्रद्धालु चोटिल हो रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular