रिपोर्ट ब्यूरो चीफ जसवीर मौर्य
बरेली कावड़ यात्रा को देखते हुए आज कस्बा बल्लिया में शिव भक्त कावड़ियों को कराया गया जलपान बता दे सावन माह के तीसरे सोमवार को डपटा चौराहा नवीन मेडिकल स्टोर बल्लिया पर बता दे आज देर शाम कछला गंगा घाट से जल लेकर आई एक शिव भक्तों की टोली को नवीन मेडिकल स्टोर बॉबी आनंद तथा समस्त मित्र गणों के द्वारा पेप्सी तथा जलपान कराया गया इस उपलक्ष में मार्केट के सभी दर्शन अभिलाषी उपस्थित रहे बाँबी आनंद नवीन मेडिकल स्टोर मोहम्मद उमर शिवम शर्मा पत्रकार अमित कुमार पत्रकार सुखबीर यादव व समस्त ग्रामवासी व मित्रगण उपस्थित रहे.