ब्यूरो चीफ जसवीर मौर्य
बरेली।यातायात पुलिसकर्मियों ने शुक्रवार को कछला गंगाघाट से जल लेकर बरेली नाथ नगरी स्थित सातों नाथ के मंदिरों पर जलाभिषेक किया। यातायात पुलिसकर्मियों मेंयातायात उप निरीक्षक विनीत कुमार जितेंद्र सिंह कांस्टेबल पूजा, प्रियंका, अंजना और रितेश भाटी, रमन कांस्टेबल शामिल रहे। थाना सुभाष नगर प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह, यूटी सबइंस्पेक्टर प्रांशु सावन,आरएसआई श्री राम,मुख्य आरक्षी ओम शरण यादव,कपिल कुमार,मोहम्मद असलम, गायत्री पाण्डेय ने पुष्पवर्षा कर हर हर महादेव के उद्घोषों उदघोषों के साथ कांवड़िया रूपी यातायात पुलिसकर्मियों का रामगंगा पुलिस चौकी पर स्वागत किया।