अमानीगंज -अयोध्या विकासखंड अमानीगंज की ग्राम पंचायत चमरूपुर पूरे पासिन थाना खंडासा में आज 24 जुलाई को प्रातः 9:15 बजे अज्ञात कारणों से आग लगने से छप्पर में बंधी दो सगे भाइयों की 22 बकरियां जलकर मर गई सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की सहायता से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया मौके पर थाना अध्यक्ष खंडासा संदीप कुमार सिंह तथा राजस्व विभाग के कर्मी पवन पांडे व विश्व विज्ञान के साथ ग्राम सभा की प्रधान निर्मला प्रतिनिधि सालिक राम ने पहुंचकर मामले की जांच पडताल शुरू कर दी है**थाना क्षेत्र के चमरूपुर पूरे पासिन निवासी राधेलाल पुत्र भवानी प्रसाद व निमरू पुत्र भवानी प्रसाद दोनों सगे भाई हैं दोनों लोग गांव में मजदूरी करने के लिए गए हुए थे प्रातः 9:15 बजे अज्ञात कारणोंं से आग लग गई जिसमें 4बोरी गेहूं 3बोरी चावल दो बोरी सरसों चारपाई बर्तन रजाई गद्दा तथा गृहस्थी का संपूर्ण सामान जलकर राख हो गया घर में रखे महिलाओं के पहनने की जेवर और बच्चों के कपड़े भी आग की भेंट चढ़ गए । इस अग्निकांड में राधेलाल की 17 व निमरू की 5 बकरियां भी जलकर मर गई l सूत्रों के अनुसार दोनों घर में अग्निकांड से शेष को बचा नहीं है।