रिपोर्ट ब्यूरो चीफ जसवीर मौर्य
बरेली तहसील आंवला क्षेत्र में आषाढ़ मास के द्वितीय सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया बता दे श्री खाटू श्याम मंदिर चांदपुर नवदिया बल्लिया रोड पर स्थित में, आज शिव भक्तों के द्वारा जलाभिषेक किया गया जिसमें सभी क्षेत्रवासी व भक्त गण उपस्थित रहे महंत राजेंद्र दास ने बताया कि आज का दिन उपवास का है तथा जलाभिषेक होने के पश्चात सभी भक्तजनों व राहगीरों को आश्रम के सेवा दारों के द्वारा प्रसाद स्वरूप साबूदाना की खीर बाँटी गयी तत्पश्चात संध्याकालीन भजन कीर्तन व सत्संग व संध्या आरती के बाद कार्यक्रम का समापन होगा इस जलाभिषेक के क्रम में समस्त क्षेत्रवासी व भक्तगण उपस्थित रहे