मैनपुरी। नगर से युवा शिवभक्तों की एक टोली कांवड़ लेकर फर्रुखाबाद स्थित गंगा नदी से गंगा जल भरने गई वहां से गंगा जल भरकर शिव भक्तों ने श्रद्धाभाव से नगर के प्राचीन मंदिर श्री चांदेश्वर महादेव मंदिर सुबह पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। कांवड़ यात्रा के दौरान शिव भक्तों का जगह-जगह स्वागत भी किया गया। पूरी रात शिव भक्तों ने यात्रा करने के बाद आज सुबह नगर के चांदेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर भोले बाबा का गंगा जल से अभिषेक किया और सभी भक्तों ने मिलकर भोलेबाबा की आराधना की।कांवड़ यात्रा के दौरान गोपाल कुलश्रेष्ठ, जिला अध्यक्ष, कांग्रेस, युवा जिला अध्यक्ष, किसान यूनियन, एड. कन्हैया कुलश्रेष्ठ, एड.विकास कुलश्रेष्ठ,अनिल पाल, अवनीश यादव, सनी यादव, एड.आलोक यादव, अरविंद चौहान, जिला अध्यक्ष किसान क्रांतिदल राजन चौहान, विपिन शुक्ला, पूनम राठौर, एड.अमित जौहरी, दीपांशु गुप्ता, अमित यादव, शिवम् चौहान,एड. मृदुल रायजादा, शिवा सक्सेना, अंकित दुबे,विजय यादव,ऋषभ दुबे,अभय सक्सेना,शिवम कश्यप,विराज सक्सेना,पिंटू,आदि कई लोग मौजूद रहे।