India Times 7

Homeअयोध्याहैरिंग्टनगंज में 22 व अमानीगंज में 23 जुलाई को आयोजित होगा दिव्यांग...

हैरिंग्टनगंज में 22 व अमानीगंज में 23 जुलाई को आयोजित होगा दिव्यांग मेडिकल एसेसमेंट कैंप

अमानीगंज-अयोध्यासमग्र शिक्षा के तहत 22 जुलाई को हैरिंग्टनगंज विकासखंड मुख्यालय एवं 23 जुलाई को अमानीगंज विकासखंड मुख्यालय पर दिव्यांग छात्रों हेतु मेडिकल एसेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। कैंप में दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाया जाएगा साथ ही जिनका प्रमाण पत्र बन चुका है उन छात्रों को उपकरण के लिए चिन्हित किया जाएगा। स्पेशल एजुकेटर समेकित शिक्षा सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि कैंप में ऑर्थोपेडिक सर्जन, ईएनटी सर्जन, नेत्र विशेषज्ञ, साइकोलॉजिस्ट की टीम द्वारा परीक्षण के उपरांत दिव्यांग प्रमाण पत्र दिया जाएगा। तथा उपकरण का निर्धारण व करेक्टिव सर्जरी हेतु भी बच्चों का चिन्ह्यांकन किया जाएगा। मेडिकल बोर्ड द्वारा निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र के आधार पर यूडीआईडी हेतु जन सेवा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कराते हुए यूनिक डिसेबिलिटी आईडी निर्गत की जाएगी। कैंप में कक्षा 1 से 12 तक अध्ययनरत सभी प्रकार के दिव्यांग सम्मिलित हो सकेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular