स्टेट हेड ब्यूरो चीफ:भूदेव प्रेमी
नोएडा व लखनऊ को मिला राष्ट्रीय सम्मानराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने किया

नई दिल्ली/लखनऊ।देशभर में चल रहे स्वच्छता अभियान को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाते हुए उत्तर प्रदेश की दो प्रमुख नगरपालिकाओं — नोएडा और लखनऊ — ने ‘स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2024-25’ में अपनी श्रेष्ठता का परचम लहराया। मा. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी ने नई दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में इन शहरों को विभिन्न श्रेणियों में राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया।यह उपलब्धि न केवल नगर निकायों के कुशल प्रबंधन की परिचायक है, बल्कि प्रदेशवासियों की जनभागीदारी, सजग नागरिकता और स्वच्छता के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।उत्तर प्रदेश की इस सफलता पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी संदेश में कहा गया—”आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व में आज स्वच्छता एक जनआंदोलन बन चुकी है। ‘रिड्यूस, रीयूज और रीसाइकल’ के मंत्र को अपनाकर उत्तर प्रदेश एक हरित, स्वच्छ और सतत विकासशील राज्य के रूप में उभर रहा है। यह पुरस्कार प्रदेश के स्वच्छाग्रहियों, नागरिकों और प्रशासनिक मशीनरी की समर्पित मेहनत का फल है।”इस सम्मान से उत्साहित होकर अब प्रदेश सरकार स्वच्छता की दिशा में और भी प्रभावी कदम उठाने को प्रतिबद्ध है। नोएडा और लखनऊ के इस प्रदर्शन से अन्य नगर निकायों को भी प्रेरणा मिलेगी